सिलीगुड़ी: बांग्ला व बांग्ला भाषा बचाओ कमेटी की ओर से गोरखालैंड की मांग के विरोध में सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी, तराई व डुआर्स में 48 घंटे का बंद बुलाया गया है. बंद एक व दो अगस्त को रहेगा. बंद सफल बनाने के लिए शहर में कमेटी की ओर से रैली निकाली गयी. माइकिंग के जरिए लोगों से बंद को सफल बनाने की अपील की गयी. दूसरी ओर राष्ट्रीय शिवसेना ने भी सिलीगुड़ी में 48 घंटें का बंद बुलाया है.
शिवसेना के सचिव ब्रज गोपाल हल्दार ने कहा कि गोरखा जनमुक्ति मोरचा ने 72 घंटें के बंद के बाद फिर से 3 अगस्त से अनिश्चितकालीन बंद का ऐलान किया है.
इसके पहले ही सिलीगुड़ी को बंद कर दिया जायेगा. उनका कहना है कि सिलीगुड़ी से सामान खरीदने के लिए ही दो दिन की छूट बंद में गोजमुमो ने दी है. इसे सफल नहीं होने दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी में इस छूट के दौरान बंद का पालन किया जायेगा. ताकि गोजमुमो का चालाकी सफल न हो.