सीए की परीक्षा में सिलीगुड़ी के बच्चों ने मारी बाजी

सिलीगुड़ी: सीए की परीक्षा में इंस्टीच्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंट ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) सिलीगुड़ी के ब्रांच के बच्चों ने भी बेहतर परिणाम हासिल किया है. सचिन अग्रवाल पूरे देश में 25वां स्थान पाने में सफल रहा है. यह जानकारी आइसीएआइ सिलीगुड़ी ब्रांच के चेयरमैन सीए संजय गोयल ने दी है. उन्होंने कहा कि ईआइआरसी तथा आइसीएआइ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 7:16 AM
सिलीगुड़ी: सीए की परीक्षा में इंस्टीच्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंट ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) सिलीगुड़ी के ब्रांच के बच्चों ने भी बेहतर परिणाम हासिल किया है. सचिन अग्रवाल पूरे देश में 25वां स्थान पाने में सफल रहा है. यह जानकारी आइसीएआइ सिलीगुड़ी ब्रांच के चेयरमैन सीए संजय गोयल ने दी है.

उन्होंने कहा कि ईआइआरसी तथा आइसीएआइ के बच्चों ने ग्रुप ए तथा ग्रुप डी दोनों ही क्षेत्रों में बेहतर परीक्षा परिणाम हासिल किये है. ग्रुप ए में 220 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें से 64 बच्चे सफल रहे. जबकि ग्रुप डी में 216 बच्चे शामिल हुए थे, जिसमें से 40 ने सफलता हासिल की. श्री गोयल ने बताया कि सचिन अग्रवाल ने 503 अंक हासिल कर पूरे देश में 25वां स्थान हासिल किया है, जो इस संस्थान के लिए एक गौरव की बात है.

सचिन के अलावा वर्षा अग्रवाल, भूमिका सिंह, विकास अग्रवाल, पारुल सिंहल, कोमल अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, सजल अग्रवाल, सोनिया मंडल तथा तन्मय महेश्वरी ने भी बेहतर सफलता हासिल की.

Next Article

Exit mobile version