गोरखालैंड को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाये मुख्यमंत्री : भट्टाचार्य

सिलीगुड़ी: पहाड़ पर अशांति व बेमियादी बंद तथा गोरखालैंड अलग राज्य की मांग को लेकर मुख्यममंत्री ममता बनर्जी को अति शीघ्र सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए. पहाड़ के अशांतिपूर्ण वातावरण को देखते हुये बुधवार को हमारी विशेष बैठक बुलायी थी, जिसमें यह निर्णय लिया गया. यह कहना है पूर्व नगर विकास मंत्री अशोक नारायण भट्टाचार्य का. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2013 6:44 AM

सिलीगुड़ी: पहाड़ पर अशांति व बेमियादी बंद तथा गोरखालैंड अलग राज्य की मांग को लेकर मुख्यममंत्री ममता बनर्जी को अति शीघ्र सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए. पहाड़ के अशांतिपूर्ण वातावरण को देखते हुये बुधवार को हमारी विशेष बैठक बुलायी थी, जिसमें यह निर्णय लिया गया. यह कहना है पूर्व नगर विकास मंत्री अशोक नारायण भट्टाचार्य का.

वें गुरूवार को अनिल विश्वास भवन में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. पूर्व नगर विकास मंत्री ने बताया कि दो साल पहले जीटीए को लेकर जो समझौता गोजमुमो से हुआ था, वह दोषपूर्ण था. समझौते में गोरखालैंड राज्य की मांग के लिए भविष्य में आंदोलन करने की छूट थी. लेकिन सुभाष घीषिंग के समय इस मांग को ड्राफ्ट में शामिल नहीं किया गया था.

पहाड़ में जो आग भड़की है, उसके लिए केंद्र नहीं, राज्य सरकार जिम्मेदार है. केंद्र पर दोष का ठिकरा फोड़ने से पहले , मुख्यमंत्री पहले अपनी गलतियों से सीख ले. काफी खुश हो रही थी कि पहाड़ हंस रहा. उनकी भूल के कारण आज पहाड़ और समतल, दोनों जल रहा है.

Next Article

Exit mobile version