फिर छात्र के साथ छेड़खानी, गिरफ्तार

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में भी अन्य महानगरों की तरह युवतियों के साथ छेड़खानी के मामले सामने आ रहे हैं. शहर के सेवक रोड में कुछ दिनों पहले सिटी में हुए छात्र के साथ छेड़खानी की आग अभी ठंडी नहीं हुई, एक और मामला सामने आ गया. बुधवार की शाम आकाश इंस्टीटय़ूट से पढ़ कर हॉस्टल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2013 6:45 AM

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में भी अन्य महानगरों की तरह युवतियों के साथ छेड़खानी के मामले सामने आ रहे हैं. शहर के सेवक रोड में कुछ दिनों पहले सिटी में हुए छात्र के साथ छेड़खानी की आग अभी ठंडी नहीं हुई, एक और मामला सामने आ गया. बुधवार की शाम आकाश इंस्टीटय़ूट से पढ़ कर हॉस्टल में जा रही स्नेहाश्री सेन नामक छात्र के साथ छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया.

युवती द्वारा शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ कर पिटाई की. इसके बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक की पहचान दिनेश मेहता के रूप हुई है. वह उत्तराखंड का रहने वाला है. जबकि छात्र बिहार के कटिहार की. युवती ने पुलिस को बताया है कि वह टय़ूशन पढ़ कर अपने हॉस्टल में जा रही थी. इसी दौरान उक्त युवक ने उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी. युवती ने शोर मचाना शुरू किया तो युवक ने उसके हाथ से मोबाइल सेट भी छिन लिया.

साथ ही धमकाया कि शोर मचाओंगी तो तुम्हारा एमएमएस बना कर फेसबुक पर डाल दूंगा. वहीं आरोपी युवक को गुरुवार को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया. जहां से अदालत ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस संबंध में सिलीगुड़ी के पुलिस आयुक्त के जयरमन ने कहा कि युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version