24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी में बंद का मिलाजुला असर

सिलीगुड़ी: गोरखालैंड की मांग के विरोध में बांग्ला व बांग्ला भाषा बचाओ कमेटी, राष्ट्रीय शिवसेना व जनता दल (यूनाइटेड) द्वारा बुलाये गये 48 घंटे का सिलीगुड़ी बंद पहले दिन सिलीगुड़ी में मिलाजुला असर देखा गया. बंद का समर्थक कर रहे उक्त पार्टियों के 24 लोगों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया. शहर की अधिकांश […]

सिलीगुड़ी: गोरखालैंड की मांग के विरोध में बांग्ला व बांग्ला भाषा बचाओ कमेटी, राष्ट्रीय शिवसेना व जनता दल (यूनाइटेड) द्वारा बुलाये गये 48 घंटे का सिलीगुड़ी बंद पहले दिन सिलीगुड़ी में मिलाजुला असर देखा गया.

बंद का समर्थक कर रहे उक्त पार्टियों के 24 लोगों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया. शहर की अधिकांश दुकानें बंद रहीं. सड़क पर सिटी ऑटो प्रतिदिन की तरह ही चले. शहर में पुलिस की तैनाती थी. इस संबंध में सिलीगुड़ी के पुलिस आयुक्त के जयरमन ने कहा कि शहर में जबरन बंद कराने वाले बांग्ला व बांगला भाषा बचाओ कमेटी, जदयू व राष्ट्रीय शिवसेना के 24 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया हैं. उन्होंने कहा कि शहर कुछ बड़ी दूकानों को छोड़ सभी दूकानें खुली रहीं. यातायात समान्य रहा.

उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की अप्रिय घटना की खबर नहीं है. बंद को देखते हुए शहर में पुलिस की विशेष चौकसी थी. सिलीगुड़ी से पहाड़ पर भी वाहनों का आवागमन हुआ. इसके लिए दार्जिलिंग मोड़ पर विशेष पुलिस फोर्स की व्यवस्था की गयी थी. विधान मार्केट में अधिकतर दुकानें बंद रहीं. हिलकार्ट रोड पर भी दुकानें नहीं खुली हुई थीं. सभी शिक्षण संस्थान बंद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें