बंद किसी समस्या का समाधान नहीं : गौतम
सिलीगुड़ी: बंद किसी समस्या का समाधान नहीं है. सामने ईद है, मुस्लिम भाईयों को समस्या हो रही है. तृणमूल बंद को कभी समर्थन नहीं करेगी. यह कहना है उत्तर बंग विकास मंत्री गौतम देव का. पहाड़ पर अनिश्चितकालीन बंद और बांग्ला व बांग्ला भाषा बचाओं सहित विभिन्न कमेटियों द्वारा बंद के विरोध में मंत्री ने […]
सिलीगुड़ी: बंद किसी समस्या का समाधान नहीं है. सामने ईद है, मुस्लिम भाईयों को समस्या हो रही है. तृणमूल बंद को कभी समर्थन नहीं करेगी. यह कहना है उत्तर बंग विकास मंत्री गौतम देव का.
पहाड़ पर अनिश्चितकालीन बंद और बांग्ला व बांग्ला भाषा बचाओं सहित विभिन्न कमेटियों द्वारा बंद के विरोध में मंत्री ने दार्जिलिंग मोड़ से सेवक रोड तक रैली निकाली. रैली में रंजनशील शर्मा, कृष्णचंद्र पाल सहित विभिन्न तृणमूल समर्थक उपस्थित थे. मोरचा द्वारा फिर से बेमियादी बंद की घोषणा पर उन्होंने कहा कि बंद को सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी.
उन्होंने कहा कि पहाड़ में यदि किसी तरह की गड़बड़ी होती है तो इसके लिए केंद्र सरकार ही जिम्मेदार होगी. राज्य सरकार ने केंद्रीय बल भेज कर सही फैसला किया है. उन्होंने कहा कि बंद के खिलाफ कड़े कदम उठाये जायेंगे. सरकार पहाड़ हो या समतल कहीं भी बंद नहीं चाहती है. पहाड़ का विकास व शांति ही सरकार का मकसद है.