सिलीगुड़ी: तेलंगाना को केन्द्र द्वारा अलग राज्य का दर्जा देने की घोषणा के मद्देनजर बंगाल में गोरखालैंड की मांग के साथ ही असम में भी बोडोलैंड अलग राज्य की मांग शुरू हो गयी है. उक्त मांग को लेकर शुक्रवार को कोकड़ाझार 12 घंटें का बंद रहा.
बंद नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी) ने बुलाया था. बंद की वजह से गुहावटी जाने वाली सभी ट्रेनें अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर रूकी रही. एनजेपी में ब्रहम्पुत्र एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, गरीबरथ के अलावा और भी कई ट्रेनें रूकी रही. इस दौरान ट्रेन के यात्रियों को कई तरह की समस्या से जुझना पड़ा.
कई यात्रियों की तो तबीयत खराब हो गयी. उन्हें अस्पताल में भरती कराया गया. खाने व पीने की पानी की व्यवस्था रेलवे की ओर से की गयी थी. यात्रियों को बहुत ही दिक्कतें हुई. इस संबंध में एनजेपी रेलवे के एरिया मैनेजर पार्थ सारथी शील ने कहा कि कोकड़ाझार में 12 घंटें का बंद था. बंद सुबह 6 बजे से शाम को 6 बजे तक था. श्री शील ने कहा कि दोपहर के बाद से ही एनजेपी से गुहावटी की ओर जाने वाली ट्रेनों को रवाना कर दिया गया. क्योंकि बोडोलैंड को लेकर बंद छह बजे तक ही था.