गोजमुमो को उकसा रहा केंद्र

सिलीगुड़ी: तेलंगाना अलग राज्य देकर केंद्र सरकार गोरखालैंड मुद्दे के लिए गोजमुमो को उकासा रही है और वह भी नादानी में पहाड़ को जलाने पर तुल गया है. दो साल तक पहाड़ शात था. पर्यटन उद्योग तीव्र गति से आगे बढ़ रहा था. अब पर्यटकों को भगाया जा रहा है. स्थानीय लोग जीटीए से खुश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2013 7:25 AM

सिलीगुड़ी: तेलंगाना अलग राज्य देकर केंद्र सरकार गोरखालैंड मुद्दे के लिए गोजमुमो को उकासा रही है और वह भी नादानी में पहाड़ को जलाने पर तुल गया है. दो साल तक पहाड़ शात था. पर्यटन उद्योग तीव्र गति से आगे बढ़ रहा था. अब पर्यटकों को भगाया जा रहा है. स्थानीय लोग जीटीए से खुश हैं.

यह कहना है तृणमूल के महासचिव मुकुल राय का. वह शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पंचायत चुनाव में बुरी तरह हार चुकी है. उसे तृणमूल की शक्ति का एहसास हो गया है.

वह शांति व विकास नहीं चाहती. अप्रत्यक्ष रूप से वह गोजमुमो को बरगला रही है. लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. हम इस पहाड़ को जलने नहीं देंगे. दार्जिलिंग बंगाल को अंग है, इसे कोई अलग नहीं कर सकता. शांति और विकास के साथ गंदी राजनीति नहीं होने देंगे.

Next Article

Exit mobile version