मालदा: मालदा जिले के मानिकचक में फिर नये सिरे से गंगा नदी का पानी प्रवेश करने से कई गांव पानी से घिर गया है. गंगा के असंरक्षित इलाकों में लाल संकेत जारी कर दिया गया है.
हाल ही में मानिकचक ब्लॉक के शिवेनटोला, जोतपट्टा, रामनगर समेत कई इलाका पानी में डूब गया है. कई परिवार पानी से घिरे हुए हैं. जिले की स्थिति को लेकर राज्य के दोनों मंत्री सावित्री मित्र व कृष्णोंदु चौधरी ने जिला प्रशासन के साथ बैठक की. मालदा शहर के ओल्ड सर्किट हाउस में सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक बैठक चली. बैठक में जिला शासक गोदाला किरण कुमार, अतिरिक्त जिला शासक नीलकमल विश्वास, सिंचाई विभाग के इंजीनियर अमरेश कुमार सिंह समेत विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे. बाढ़ व कटाव रोकने के लिए किस तरह के उपाय किये जा सकते है, इस बारे में चर्चा की गयी.
बैठक में मालदा के 34 व 81 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग की बदहाली, जिले के विकास, पेयजल सेवा, साक्षरता अभियान आदि समस्याओं को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में विभिन्न दफ्तर के कुछ कर्मचारियों के काम को लेकर मंत्रियों ने रोष प्रकट किया. पर्यटन दफ्तर के मंत्री कृष्णोंदु चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के तहत ग्रामीण इलाकों के विकास पर जोर दिया जायेगा. राज्य की नारी व समाज कल्याण दफ्तर की मंत्री सावित्री मित्र ने कहा कि बाढ़ग्रस्त इलाकों में राहत सामग्री भेजने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है. यहां की स्थितियों के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग प्रबंधन ने अस्थायी रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग की मरम्मती का आश्वासन दिया है. बाइपास को लकर विभिन्न समस्याओं को भी बैठक में सुलझा लिया गया.