जीवित को दफनाने की कोशिश

मालदा: एक माकपा समर्थक को जीवित अवस्था में कब्र में दफन करने की कोशिश व माकपा के एक विजयी उम्मीदवार के तालाब में जहर देकर लाखों रुपये की मछलियां नष्ट करने का आरोप कांग्रेस समर्थित अपराधियों पर लगा है. गुरुवार की रात यह घटना चांचल थाना के अमरपुर गांव में घटी है. रात में घायल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2013 7:26 AM

मालदा: एक माकपा समर्थक को जीवित अवस्था में कब्र में दफन करने की कोशिश व माकपा के एक विजयी उम्मीदवार के तालाब में जहर देकर लाखों रुपये की मछलियां नष्ट करने का आरोप कांग्रेस समर्थित अपराधियों पर लगा है. गुरुवार की रात यह घटना चांचल थाना के अमरपुर गांव में घटी है. रात में घायल अवस्था में माकपा समर्थक सलाम शेख को स्थानीय एक अस्पताल में भरती कराया गया है.

घायल की पत्नी ने कांग्रेस समर्थित चार अपराधियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है. कल रात में सलाम को कुछ लोग उठा कर ले गये. पहले उसे लाठी व रड से पीटा गया. उसके बाद जीवित अवस्था में ही उसे दफन करने की कोशिश की गयी. सलाम की पत्नी के चिल्लाने से आसपास के लोग वहां जुट गये.

उसके बाद अपराधी फरार हो गये. दूसरी ओर माकपा के विजयी उम्मीदवार तानू मालो ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि उनके तालाब में जहर देकर दो लाख रुपये मूल्य की मछलियों को नष्ट कर दिया है. दूसरी ओर कांग्रेस ने आरोपों को झूठा करार दिया है. पुलिस अधीक्षक कल्याण मुखर्जी ने कहा कि इस मामले में शिकायत थाने में दर्ज हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version