सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी में महिलाओं के साथ विगत दिनों आये छेड़खानी के मामले को देखते हुए सिलीगुड़ी पुलिस ने कमर कस ली है. छेड़खानी रोकने के लिए पुलिस ने विशेष टीम भी बना दी है.
31 जुलाई की शाम भक्तिनगर थाना क्षेत्र के सरकारपाड़ा में स्नेहाश्री सेन नामक के छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया था. इस खबर बताया गया था कि स्नेहाश्री सेन आकाश इंस्टीच्यूट की छात्रा है. भूलवश आकाश इंस्टीट्यूट का नाम छप गया था. स्नेहाश्री सेन आकाश की छात्रा ही नहीं थी.
छेड़खानी की घटना को रोकने के लिए पुलिस पेट्रोलिंग भी बढा दी गयी है. सिलीगुड़ी के एडीसीपी ए रविंद्रनाथ ने कहा कि शहर में छेड़खानी की घटना ना हो इसके लिए विशेष चौकसी रखी गयी है. उन्होंने कहा कि सफेद पोस में भी पुलिस शहर में गश्त लगा रही है.