मैराथन में दौड़ा सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट अपना पहला वर्षगाठ मना रहा है. इसके तहत शहर व आस–पास के इलाको में 30 जुलाई से ही विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत शनिवार को मैराथन का आयोजन किया गया. मैराथन सुबह 7 बजे बाघाजतिन पार्क से शुरू हुआ. मैराथन को सिलीगुड़ी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2013 4:03 AM

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट अपना पहला वर्षगाठ मना रहा है. इसके तहत शहर आसपास के इलाको में 30 जुलाई से ही विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत शनिवार को मैराथन का आयोजन किया गया. मैराथन सुबह 7 बजे बाघाजतिन पार्क से शुरू हुआ.

मैराथन को सिलीगुड़ी के पुलिस आयुक्त के जयरमन ने हरी झंड़ी दिखा कर रवाना किया. उक्त मैराथन मालागुड़ी पुलिस लाइन ग्राउंड में संपन्न हुआ. मैराथन में पुलिस पब्लिक मिला कर लगभग 600 लोग सामिल हुए.

इस संबंध में सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त के जयरमन ने कहा कि इस तहर के मैराथन के आयोजन से पुलिस पब्लिक के बीच का संबंध मधुर होता है. वहीं दूसरी ओर, से पुलिस लाइन ग्राउंड में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट में एडवोकेट एलेवन में प्रेस एलेवन को 5 गोल से हरा कर जीत हासिल की.

Next Article

Exit mobile version