घर में लगी आग, मां-बेटी की मौत

मालदा : रहस्यमय ढंगसे घर में आग लगने से जल कर मां व बेटी की मौत हो गयी. इस घटना को लेकर कालियाचक थाने के उत्तर लक्ष्मीपुर ग्राम पंचायत के बालुटोला गांव में तनाव का माहौल है. शुक्रवार देर रात को हुई इस घटना को लेकर आज सुबह से ही बालुटोला के ग्रामीणों में आतंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2013 4:04 AM

मालदा : रहस्यमय ढंगसे घर में आग लगने से जल कर मां बेटी की मौत हो गयी. इस घटना को लेकर कालियाचक थाने के उत्तर लक्ष्मीपुर ग्राम पंचायत के बालुटोला गांव में तनाव का माहौल है. शुक्रवार देर रात को हुई इस घटना को लेकर आज सुबह से ही बालुटोला के ग्रामीणों में आतंक का माहौल बना हुआ है.

कालियाचक थाना अंतर्गत मोथाबाड़ी आउटपोस्ट की पुलिस कल रात को ही घटनास्थल पर पहुंच कर मां बेटी के शव को मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृत महिला का नाम सारेखा बीबी (22) उसकी छह माह की बेटी का नाम रिया खातून है.

सारेखा की बड़ी बेटी टूंपा खातून जलने से बच गयी. जलने से एक मवेशी की मौत भी हुई है. जिस घर में आग लगी थी, वह मिट्टी का था. छत पुआल पॉलीथीन से बनायी गयी थी, जिस कारण आग जल्दी फैल गयी. पांच साल पहले बालुटोला गांव के रेनाउल हक के साथ सारेखा की शादी हुई थी. सात माह से सारेखा के पति मुंबई में रह रहे थे. वहां वह मजदूरी का काम करते हैं.

एक हफ्ते पहले दो बेटियों को लेकर सारेखा ससुराल से मायके आयी थी. चार साल की टूंपा का कहना है कि शुक्रवार रात अत्यधिक गरमी के कारण टूंपा घर के बरामदे में सो रही थी. छह महीने की रिया अपनी मां के साथ घर के अंदर सो रही थी. अचानक आग की गरमी लगने से टूंपा की नींद टूट गयी.

उसने देखा की घर के अंदर आग लग गयी. इसके बाद ही उसने अपनी मां बहन की चिल्लाने की आवाज सुनी. टूंपा घर से निकल कर आसपास के लोगों को शोर मचाकर बुलाने लगी. देखते ही देखते ग्रामीणों के आंखों के सामने पूरा घर जल गया. सारेखा छह महीने की रिया आग में जल गयी. घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी.

बाद में ग्रामीणों ने पानी से आग को नियंत्रित किया. आधे घंटे के अंदर सबकुछ जलकर खाक हो गया. बालुटोला गांव के निवासी जिला परिषद के कांग्रेस के पूर्व सदस्य सामिउल अहमद ने बताया कि उनके परिवार में कोई नहीं है.

सारेखा का पति मुंबई में है. सारेखा के पिता उसकी मां को इलाज के लिए बाहर ले गये हैं. दो बेटियों को लेकर वह अकेली ही रह रही थी. आग कैसे लगी, इस बारे में पता नहीं चल पाया है. पुलिस अधीक्षक कल्याण मुखर्जी ने कहा कि बिस्तर से ही मां बेटी का जला हुआ शव बरामद किया गया.

घर के अंदर एक बकरी जली हुई बरामद की गयी. घर के अंदर से एक केरोसिन की बत्ती भी मिली है. प्राथमिक जांच के आधार पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि उस बत्ती से ही आग लगी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version