मंत्री ने किया स्कूल के शौचालय का उदघाटन

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी के हैदरपाड़ा स्थित शिवमंगल हिंदी हाइस्कूल व प्राइमरी स्कूल के कैंपस में आयोजित एक समारोह के दौरान उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने आज सिलीगुड़ी-जलपाइगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) के पहल पर स्कूल में नवनिर्मित शौचालय व साइकिल स्टैंट शेड का उद्घाटन किया. इससे पहले मंत्री जैसे ही अपने काफिले के साथ स्कूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 7:07 AM
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी के हैदरपाड़ा स्थित शिवमंगल हिंदी हाइस्कूल व प्राइमरी स्कूल के कैंपस में आयोजित एक समारोह के दौरान उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने आज सिलीगुड़ी-जलपाइगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) के पहल पर स्कूल में नवनिर्मित शौचालय व साइकिल स्टैंट शेड का उद्घाटन किया.

इससे पहले मंत्री जैसे ही अपने काफिले के साथ स्कूल कैंपस में प्रवेश किये विद्यार्थियों ने उनपर पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया.उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हिंदी भाषी बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए इस स्कूल का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है लेकिन, इससे पहले सत्ताधारी नेता, मंत्रियों व वार्ड पार्षदों ने स्कूल की दूरदर्शा पर कोई ध्यान नहीं दिया इसकी उन्हें ग्लानी है.

श्री देव ने विरोधियों क ो नसिहत देते हुए कहा कि कम-से-कम शिक्षा के मंदिर का राजनैतिक भेदभाव से दूर रखें. उन्होंने बताया कि एसजेडीए ने सात लाख की लागत से शौचालय व साइकिल स्टैंड शेड का निर्माण कराया है. उन्होंन भविष्य में भी स्कूल को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. वहीं, श्री देव ने हैदरपाड़ा प्राइमरी स्कूल के चार दिवारी व स्कूल के अन्य विकास कार्यो के लिए स्कूल का परिदर्शन किया. इस मौके पर छात्र-छात्रओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये.

Next Article

Exit mobile version