सिलीगुड़ी : पश्चिम बंगाल ब्रह्नार्षि समाज व पूर्वोतर ब्रह्नार्षि समाज के लोग मिल कर इस समाज को नयी दिशा देंगे. जिससे उक्त समाज का और भी विकास होगा. उक्त बाते पश्चिम बंगाल ब्रह्नार्षि समाज के जनरल सचिव राजेश सिन्हा ने कहीं.वह रविवार को वर्दमान रोड स्थित ऋषि भवन में पूर्वोतर ब्रह्नार्षि समाज के पहले सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि दोनों समाज मिल कर समाजीक कार्यो को करने की आवश्यक्ता है. इससे ही समाज का विकास संभव है. इस अवसर पर स्वागत भाषण डॉ राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने दिया. पूर्वोतर ब्रह्नार्षि समाज के नव नियुक्त अध्यक्ष अभय कुमार ओझा ने कहा कि पूर्वोतर समाज का गठन महज छह महीने पहले ही हुआ है.
इस समाज में असम, बिहार , सिक्किम उत्तर बंगाल के लोगों को शामिल किया गया है. सम्मेलन में 300 से अधिक लोगों ने भाग लिया. इस दौरान ही सर्वसम्मत से नयी कमेटी का गठन किया गया. इसमें पूर्वोतर ब्रह्नार्षि समाज के अध्यक्ष अभय कुमार सिंह, सचिव कर्मवीर सिंह, ऑगनाइजिंग सेक्रेटरी मंजय सिंह, अनिल राय व एके ठाकुर, कार्याकारणी अध्यक्ष राम प्रकाश चौधरी, वाइस प्रेसिडेंट अमरेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष कमलेश सिंह, कॉनवेनर राजीव रंजन राय को बनाया गया है. इस दौरान रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया. इसमें 50 युनिट रक्त संग्रह किया गया. इस अवसर पर पश्चिम बंगाल ब्रह्नार्षि समाज अध्यक्ष रामाकांत राय शर्मा के अलावा समाज के सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे.