सिलीगुड़ी: गोरखालैंड अलग राज्य की मांग को लेकर 30 जुलाई को खुद को आग के हवाले करने वाले मंगल सिंह राजपुत ेके शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उनके पैतृक स्थान कालिंगपोंग में भेज दिया गया. शव यात्र में गोरखा जनमुक्ति मोरचा के सैकड़ों सदस्य मौजूद थे. शहर में किसी प्रकार का अशांति ना फैले इसको देखते हुए भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गयी थी.
शव को सालुगाड़ा रास्ते कालिंगपोंग भेज दिया. सिलीगुड़ी के पुलिस आयुक्त ने कहा कि मंगल सिंह राजपुत के शव को कालिंगपोंग भेज दिया गया है.
मालूम हो कि 30 जुलाई को कालिंगपोंग के गोरखा युवा मोरचा के नेता मंगल सिंह राजपुत अपले शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली थी. जिससे वह पूरी तरह से झुलस चूका था. आनन फानन में उसे मंगल सिंह राजपुत को सिलीगुड़ी के एक निजी नर्सिगहोम में भरती कराया गया था. जहां शनिवार की शाम उसने दमतोड़ दिया.