सिलीगुड़ी: पंजाबीपाड़ा स्थित शिशु शिक्षण संस्थान ब्राइट एकेडमी का रविवार को सेवक रोड स्थित मारवाड़ी भवन में एनुअल फेट का आयोजन किया गया. फेट में बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के गेम्स स्टॉल लगाये गये थे. जहां जा कर बच्चें ने अगल-अलग तरह के गेम्स खेले. गेम्स में सेवेन अप सेवेन डाउन , किल द रैट आदि गेम्स थे.
बच्चों के साथ उनके माता -पिता भी गेम्स खेलने में पिछे नहीं थे. बड़ें भी बच्चों के साथ बच्चें बन गये थे. साथ ही खाने के लिए भी पाव भाजी, गुलगप्पा, आलू चाट आदि के स्टॉल लगाये गये थे.
इस अवसर पर ब्राइट एकेडमी के डारेक्टर संदीप घोषाल, स्कूल की वाइस प्रिंसिपल मुदिता बहेटी, प्रिंसिपल शर्मिला मिमानी, शिक्षिका गुरप्रीत कौर व प्रतिक साह के अलावा और भी कई शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थी.