बेहतर सुविधा, मजबूत सुरक्षा हमारी प्राथमिकता : रेलमंत्री
हावड़ा: रेल यात्र को बेहतर, सुगम व सुरक्षित बनाने को लेकर रेलवे संकल्पित है. भारतीय रेलवे अपने सीमित संसाधनों के साथ रेलवे की पूरी तंत्र को विकसित, मजबूत करने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य कर रही है. वर्तमान समय में रेलवे के समक्ष ट्रेनों में यात्रियों को बेहतर सुविधा व मजबूत सुरक्षा मुहैया कराना […]
इस मार्ग को लक्ष्य कर हम इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. उक्त बातें रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने दिल्ली स्थित रेल भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कहीं. गुरुवार को वह अलग-अलग स्थानों पर नयी ट्रेनों के उदघाटन समारोह कार्यक्रमों को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर सांतरागाछी-झाड़ग्राम मेमू और रांची-न्यू जलपाइगुड़ी (साप्ताहिक) एक्सप्रेस ट्रेन का उदघाटन हुआ. सांतरागाछी रेलवे स्टेशन पर उपस्थित अतिथि विधायक जोटू लाहिड़ी, खड़गपुर के डीआरएम गौतम बनर्जी ने नयी सांतरागाछी-झाड़ग्राम मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
कार्यक्रम को खड़गपुर के डीआरएम गौतम बनर्जी ने संबोधित करते हुए कहा कि सप्ताह में पांच दिन चलने वाली नयी सांतरागाछी-झाड़ग्राम मेमू ट्रेन का संचालन शुरू होने से कोलकाता, हावड़ा व जंगलमहल के यात्रियों को सहूलियत होगी. उक्त ट्रेन सांतरागाछी और झाड़ग्राम के बीच उलबेड़िया, बागनान, मेचदा, पांशकुड़ा, हाउर, राधामोहनपुर,बालीचक, खड़गपुर, कलाइकुंडू, खेमाशुली, सरदियाह और बांसतल्ला स्टेशनों पर ठहरेगी. कार्यक्रम को एडीआरएम अर्शद आलम ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में तृणमूल सांसद प्रसून बनर्जी और ब्रजमोहन मजूमदार को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था. लेकिन,वह नहीं आये.