नेवटिया में खुला मधुमेह व एंडोक्लॉजी सेंटर
सिलीगुड़ी: मोटापा और मधुमेह, आज के दौर में किसी विशेष राज्य या देश की समस्या नहीं, बल्कि यह पूरे विश्व की समस्या है. लेकिन मोटापा और मधुमेह के प्रति पश्चिम जितना सचेत है, उतना हम नहीं है. वहां मोटापा पूरे शरीर में होता है. लेकिन भारत में देखा जाता है आदमी दुबला-पतला है, लेकिन उदर […]
सिलीगुड़ी: मोटापा और मधुमेह, आज के दौर में किसी विशेष राज्य या देश की समस्या नहीं, बल्कि यह पूरे विश्व की समस्या है. लेकिन मोटापा और मधुमेह के प्रति पश्चिम जितना सचेत है, उतना हम नहीं है. वहां मोटापा पूरे शरीर में होता है. लेकिन भारत में देखा जाता है आदमी दुबला-पतला है, लेकिन उदर निकला हुआ है. यह देखने में काफी खराब लगता है.
सुबह और शाम के वॉक में देखा जाता है, लोग अपना कैलोरी बर्न कम करते है, और बतियाने में ज्यादा समय गवाते है. यह कहना है एंडोक्रोनॉलोजिस्ट डॉ अरूणधती दास गुप्ता का.
बतादें कि सोमवार को माटिगाढ़ा स्थित गेटवेल नेवटिया में डायबटिज एंड एंडोक्लॉजी सेंटर का उदघाटन किया गया. इस अवसर पर मोटापा के प्रबंधन पर चर्चा की गयी. नेवटिया के डॉ शंखा सुब्र सेन, डॉ. पीडी भूटिया, डॉ सुदीप नाथ सहित विभिन्न चिकित्सक उपस्थित थे.