असम के दंगों का ट्रेनों पर असर

सिलीगुड़ी: असम में बोडोलैंड अलग राज्य की मांग को लेकर चल रहे हिंसक घटनाओं के वजह से असम से दिल्ली की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों घंटों विलम्ब से चल रही है. सोमवार को डिब्रूगढ-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस दिन की वजह देर रात का एनजेपी रेलवे स्टेशन पर पहुंची. ऐसे ही बहुत सी एक्सप्रेस व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2013 8:13 AM

सिलीगुड़ी: असम में बोडोलैंड अलग राज्य की मांग को लेकर चल रहे हिंसक घटनाओं के वजह से असम से दिल्ली की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों घंटों विलम्ब से चल रही है. सोमवार को डिब्रूगढ-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस दिन की वजह देर रात का एनजेपी रेलवे स्टेशन पर पहुंची.

ऐसे ही बहुत सी एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों वेसे ही हाल है. इस संबंध में एनजेपी रेलवे के एरिया मैनेजर पार्थ सारथी शील ने कहा ट्रेनों की देरी से चलने की स्थिति में पहले से सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि असम में चल रहे अलग बोडोलैंड की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन का असर ट्रेनों पर देखने को मिल रहा है.

उन्होंने कहा कि एनजेपी रेलवे स्टेशन पर देरी से चल रही ट्रेनों का प्रतिक्षा कर रहे यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसका पूरा खयाल रखा जा रहा है. मालूम हो कि विगत शुक्रवार को असम के कोकड़ाझार में आहूत 12 घंटें की बंदी का असर से चौथे दिन भी ट्रेनों पर देखा गया.

Next Article

Exit mobile version