Advertisement
सरकारी होम से भागे 12 बांग्लादेशी बालक
बालुरघाट : सरकारी होम से विचाराधीन 12 बांग्लादेशी बालकों के भाग जाने से खलबली मच गयी. हालांकि पुलिस ने दो बालकों को बरामद कर लिया है. शनिवार रात को दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट शहर के शुभायन होम से 12 बांग्लादेशी बालक भाग गये थे. घटना के बाद होम प्रबंधन के शिकायत पर बालुरघाट थाना […]
बालुरघाट : सरकारी होम से विचाराधीन 12 बांग्लादेशी बालकों के भाग जाने से खलबली मच गयी. हालांकि पुलिस ने दो बालकों को बरामद कर लिया है. शनिवार रात को दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट शहर के शुभायन होम से 12 बांग्लादेशी बालक भाग गये थे. घटना के बाद होम प्रबंधन के शिकायत पर बालुरघाट थाना पुलिस दो बालकों को बरामद करने में कामयाब रही, लेकिन अभी तक 10 बालकों का कोई सुराग नहीं मिला.
इस घटना से होम की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगा है. आज सुबह जिला पुलिस अधीक्षक शिसराम झांझरिया, अतिरिक्त जिला शासक सजल कांति टिकादार समेत जिला प्रशासन के कई अधिकारी सरकारी होम पहुंचे. मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार रात को खाना खाने के बाद 12 बांग्लादेशी बालक होम के बाथरूम में एकजुट हुए और बाथरूम के खिड़की का ग्रिल तोड़ कर भाग गये. बालकों के भागने के बारे में मालूम पड़ते ही होम प्रबंधन ने पुलिस को सूचित किया.
उल्लेखनीय है कि काफी दिनों पहले अवैध रूप से भारत-बांग्लादेश सीमा पार कर घुसपैठ के दौरान ये बच्चे पुलिस के हाथों पकड़े गये थे. बाद में अदालत के निर्देश पर इन बालकों को बालुरघाट के सरकारी होम शुभायन में रखा गया. अतिरिक्त जिला शासक सजल कांति टिकादार ने मामले की जांच का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement