सिलीगुड़ी 11 श्रेष्ठ सभा में शामिल

सिलीगुड़ी: श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा पिछले वर्ष कई सामाजिक धार्मिक कार्यो का सफल निर्वहन करने में सफल रहीं. देश भर में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा की 521 सभाएं हैं, जिसमें 11 सभाओं को श्रेष्ठ सभा का दर्जा दिया गया, इसमें सिलीगुड़ी सभा भी है. इसके लिए सभा के अध्यक्ष नवरतन पारख और मंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2013 6:52 AM

सिलीगुड़ी: श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा पिछले वर्ष कई सामाजिक धार्मिक कार्यो का सफल निर्वहन करने में सफल रहीं. देश भर में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा की 521 सभाएं हैं, जिसमें 11 सभाओं को श्रेष्ठ सभा का दर्जा दिया गया, इसमें सिलीगुड़ी सभा भी है.

इसके लिए सभा के अध्यक्ष नवरतन पारख और मंत्री नरेंद्र सिंघी ने बधायी दी है.

अध्यक्ष ने कहा कि गत वर्ष हमने साध्वी जी का सफलतम चातुर्मास, पूर्वोत्तर क्षेत्रीय श्रवक सम्मेलन, ज्ञानशाला, साहित्य विक्रय महासभा का अनुदान, साध्वर जी के दो हजार किलोमिटर रास्ते की सेवा सहित अनेक सेवामूलक कार्य किये. आगे हमें नये सेवा भवन निर्माण कार्य पूर्ण करना, आचार्य तुलसी का जन्मशती समारोह आदि कार्य पूरा करना है.

Next Article

Exit mobile version