नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन
सिलीगुड़ी: एसजेडीए द्वारा निर्मित गोड़ाल मोड़ से तिस्ता कैनल तक दो किलोमीटर सड़क का आज उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने उद्घाटन किया. इस अवसर पर एसजेडीए की सीईओ आर विमला सहित तृणमूल कांग्रेस के नेता रंजनशील शर्मा एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. इस सड़क के निर्माण पर दो करोड़ 44 लाख रुपये […]
सिलीगुड़ी: एसजेडीए द्वारा निर्मित गोड़ाल मोड़ से तिस्ता कैनल तक दो किलोमीटर सड़क का आज उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने उद्घाटन किया. इस अवसर पर एसजेडीए की सीईओ आर विमला सहित तृणमूल कांग्रेस के नेता रंजनशील शर्मा एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. इस सड़क के निर्माण पर दो करोड़ 44 लाख रुपये खर्च हुए है.
स्थानीय लोग काफी दिनों से इस सड़क के निर्माण की मांग कर रहे थे. यह इलाका मंत्री गौतम देव के विधानसभा क्षेत्र डाबग्राम-फूलबाड़ी में पड़ता है.
इस अवसर पर आयेाजित समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री गौतम देव ने विभिन्न विकास कार्यो की चर्चा की. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के साथ विचार-विमर्श कर विभिन्न विकास कार्य किये जा रहे है. उनकी इच्छा उनके विधानसभा क्षेत्र डाबग्राम-फूलबाड़ी को सबसे उन्नत करने की है. सड़क के निर्माण हो जाने से स्थानीय लोगों में भी खुशी का माहौल है.