दार्जिलिंग ट्वाय ट्रेन की सवारी हुई महंगी

दार्जिलिंग : अब दाजिर्लिंग में छुक-छुक ट्रेन की सवारी के लिए आपको अपनी जेब और ढीली करनी पड़ेगी.18 फरवरी यानी बुधवार से ही दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (डीएचआर) के किराये में बढ़ोत्तरी कर दी गयी है. अब से डीजल जॉय राइड ट्रेन में दार्जिलिंग रेलवे स्टेशन से घुम रेलवे स्टेशन तक सफर करने के लिए 695 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 5:46 AM
दार्जिलिंग : अब दाजिर्लिंग में छुक-छुक ट्रेन की सवारी के लिए आपको अपनी जेब और ढीली करनी पड़ेगी.18 फरवरी यानी बुधवार से ही दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (डीएचआर) के किराये में बढ़ोत्तरी कर दी गयी है. अब से डीजल जॉय राइड ट्रेन में दार्जिलिंग रेलवे स्टेशन से घुम रेलवे स्टेशन तक सफर करने के लिए 695 रुपये व कोल जॉय राइड में सफर करने पर 1165 रुपये भुगतान करना होगा.
वही पहले जहां पूरी ट्वाय ट्रेन रिजर्व करने के लिए 22 हजार रुपये लगते थे, अब उसे बढ़ा कर 57 हजार रुपये कर दिया गया है. इस बारे में डीएचआर के एरिया मैनेजर नगेंद्र मोहन ने बताया कि ट्वाय ट्रेन में पहाड़ के उच्च चोटियों का भ्रमण का मजा मिलता है. इसलिए यह सामान्य बढ़ोत्तरी पर्यटकों के लिए कोई मायने नहीं रखता है.
दूसरी ओर, दार्जिलिंग विधानसभा क्षेत्र के विधायक त्रिलोक देवान ने खेद प्रकट करते हुए बताया कि अचानक टिकट का मूल्य बढ़ा दिये जाने से पर्यटन पर असर पड़ेगा.
पर्यटकों का आगमन कम होने की संभावना है. बांग्लादेश से दार्जिलिंग घुमने आये हसन जावेद ने बताया कि 10 लोगों की टोली के साथ वह यहां घुमने आये है. उनलोगों ने ट्वाय ट्रेन पर सवारी करने का मन बनाया था, लेकिन टिकट का मूल्य सुन कर हमने प्लान रद्द कर दिया. टिकट का मूल्य सुन कर वे हैरान रह गये. ट्वाय ट्रेन का किराया अचानक बढ़ा दिये जाने से स्थानीय लोग व पर्यटक नाखुश नजर आ रहे हैं. उल्लेखनीय है कि देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक दार्जिलिंग में आते हैं और यहां का मुख्य आकर्षण ट्वाय ट्रेन की सवारी का मजा लेते हैं.

Next Article

Exit mobile version