आरपीएफ के आइसी का घेराव
सिलीगुड़ी: न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन के ऑटो व गाड़ी चालकों ने बुधवार को आरपीएफ के आइसी अरविंद कुमार झा का घेराव किया. आइसी के विरोध में जमकर नारेबाजी की. मंगलवार रात स्टेशन के पार्किंग में लगे सात वाहनों के चालकों, एक परीक्षार्थी और 15 सब्जीवालों को गिरफ्तार कर लिया गया. कुछ को पीटा भी गया. […]
सिलीगुड़ी: न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन के ऑटो व गाड़ी चालकों ने बुधवार को आरपीएफ के आइसी अरविंद कुमार झा का घेराव किया.
आइसी के विरोध में जमकर नारेबाजी की. मंगलवार रात स्टेशन के पार्किंग में लगे सात वाहनों के चालकों, एक परीक्षार्थी और 15 सब्जीवालों को गिरफ्तार कर लिया गया. कुछ को पीटा भी गया. आइसी अरविंद कुमार झा का कहना है कि ये चालक गाड़ी पार्किंग वाली जगहों में नहीं लगाते हैं.
वहीं चालकों का आरोप है कि रात में हमसे पैसा मांगा जा रहा था. हमने पैसा देने से इनकार कर दिया, इसलिए हमें जबरन जेल में ठूंस दिया गया. बाद में सभी चालकों को छोड़ दिया गया.