जेठ पर लगाया मारपीट का आरोप

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी थाना क्षेत्र के डाबग्राम की रहने वाली चंद्रना भट्टाचार्य ने अपने जेठ देवाशीष भट्टाचार्य व जेठानी उज्जवला भट्टाचार्य पर मारपीट का आरोप लगाया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेठ व जेठानी के खिलाफ पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज की है. हालांकि दोनों में से किसी की गिरफ्तारी नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2013 7:45 AM

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी थाना क्षेत्र के डाबग्राम की रहने वाली चंद्रना भट्टाचार्य ने अपने जेठ देवाशीष भट्टाचार्य व जेठानी उज्जवला भट्टाचार्य पर मारपीट का आरोप लगाया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेठ व जेठानी के खिलाफ पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज की है. हालांकि दोनों में से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी हैं.

गृहवधू चंद्रना भट्टाचार्य ने बताया कि सिलीगुड़ी थाने की पुलिस इस मामले की शिकातय भी दर्ज नहीं कर रही थी. इसके बाद उसने सिलीगुड़ी के पुलिस आयुक्त के जयरमन से अपनी पूरी व्यथा सूनाई .

पुलिस आयुक्त के आदेश पर महिला थाने में शिकातय दर्ज हुई. महिला थाने की ओसी मुमताज बेगम ने बताया कि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version