अगले माह पुलिस करेगी चार्जशीट पेश
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी डेवलपमेंट ऑथोरिटी (एसजेडीए) घोटाला मामले में विधायक व डीएम से पूछताछ के बाद भी एसजेडीए से जुड़े दर्जनों लोगों से पुलिस से पूछताछ की गयी है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अब कई लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है. जिनमें कई दिग्गज लोग के नाम भी शामिल हैं. पुलिस इस मामले […]
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी डेवलपमेंट ऑथोरिटी (एसजेडीए) घोटाला मामले में विधायक व डीएम से पूछताछ के बाद भी एसजेडीए से जुड़े दर्जनों लोगों से पुलिस से पूछताछ की गयी है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अब कई लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है. जिनमें कई दिग्गज लोग के नाम भी शामिल हैं. पुलिस इस मामले से जुड़े कई लोग की तलाश कर रही है.
उनकी गिरपफ्तारी के लिए अन्य राज्यों में पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है. पुलिस एसजेडीए घोटाले का चार्जशीट सितंबर में पेश करने की तैयारी कर रही है. इस संबंध में सिलीगुड़ी के पुलिस आयुक्त के जयरमन ने कहा है कि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. मालूम हो कि विगत महीने एसजेडीए में करोड़ों रुपये के घोटाले का मामला प्रकाश में आया था. इसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है.