आंदोलन करने की दी धमकी

सिलीगुड़ी : बिहारी युवा चेतना समिति ने सिलीगुड़ी में चल रहे सिंगिंग तथा डांस बारों को बंद करने की मांग की है. संगठन के अध्यक्ष मिथिलेश मिश्र ने बताया है कि शहर में जहां-तहां सिंगिंग तथा डांस बारों के खुलने से सामाजिक माहौल खराब हो रहा है. इससे पहले भी डांसिंग बार की दो लड़कियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 12:27 AM
सिलीगुड़ी : बिहारी युवा चेतना समिति ने सिलीगुड़ी में चल रहे सिंगिंग तथा डांस बारों को बंद करने की मांग की है. संगठन के अध्यक्ष मिथिलेश मिश्र ने बताया है कि शहर में जहां-तहां सिंगिंग तथा डांस बारों के खुलने से सामाजिक माहौल खराब हो रहा है.
इससे पहले भी डांसिंग बार की दो लड़कियों पर तेजाब से हमले हो चुके हैं. सिलीगुड़ी में डांसिंग बारों को बंद करने के लिए कई बार आंदोलन किये गये, लेकिन प्रशासन ने इस पर नकेल कसने की कभी भी कोई कोशिश नहीं की. श्री मिश्र ने बताया कि सिलीगुड़ी के डांसिंग बारों के कारण कई लोगों की जिंदगियां बरबाद हो चुकी है. खासकर युवा वर्ग के लोग इससे काफी प्रभावित हो रहे हैं. शाम से साढ़े छह बजे से डांसिंग बार गुलजार हो जाता है और यह सिलसिला देर रात तक चलता रहता है.
डांसिंग बारों पर कई बार कई तरह के आरोप भी लगे, लेकिन पुलिस ने कभी भी कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने कहा है कि आने वाले दिनों में माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक के परीक्षा होने वाले हैं. कम से कम इस अवधि के दौरान सिंगिंग तथा डांस बारों को बंद कर दिया जाना चाहिए. श्री मिश्र ने इस मामले में मुख्यमंत्री से भी हस्तक्षेप की मांग की है. उन्होंने कहा है कि सिंगिंग तथा डांस बारों को लेकर मंत्री गौतम देव को भी गंभी होना चाहिए तथा पुलिस अधिकारियों को इसके खिलाफ कार्रवाई का निर्देश देना चाहिए.