10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई मंत्री आये, पार्थ गायब

चाय श्रमिकों की समस्याओं पर त्रिपक्षीय बैठक सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल के विभिन्न चाय बागानों में कार्यरत चाय श्रमिकों के वेतन व मजदूरी वृद्धि को लेकर त्रिपक्षीय बैठक शुक्रवार को मिनी सचिवालय उत्तरकन्या में हुई. राज्य सरकार की ओर से श्रम मंत्री मलय घटक, पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी, उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव के […]

चाय श्रमिकों की समस्याओं पर त्रिपक्षीय बैठक
सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल के विभिन्न चाय बागानों में कार्यरत चाय श्रमिकों के वेतन व मजदूरी वृद्धि को लेकर त्रिपक्षीय बैठक शुक्रवार को मिनी सचिवालय उत्तरकन्या में हुई. राज्य सरकार की ओर से श्रम मंत्री मलय घटक, पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी, उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव के साथ-साथ श्रम विभाग के सभी आला अधिकारी उपस्थित थे.
इस बैठक में मंत्री पार्थ चटर्जी के भी शामिल होने की बात थी, लेकिन वह नहीं आये. बागान मालिकों की ओर से पांचों संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित हुए. चाय श्रमिकों की ओर से 24 ट्रेड यूनियन संगठनों के संयुक्त फोरम के नेता व तृणमूल कांग्रेस के ट्रेड यूनियन संगठन आइएनटीटीयूसी के नेता उपस्थित थे. इससे पहले, सिलीगुड़ी व उत्तर बंगाल के विभिन्न चाय बागानों में कार्यरत श्रमिकों के वेतन तथा मजदूरी बढ़ाने संबंधी समझौता नहीं होने के कारण राज्य सरकार ने इस समस्या के समाधान के लिए मंत्रियों की कमेटी बनायी थी.
अब तक इस मुद्दे को राज्य सरकार के श्रम मंत्री मलक घटक ही देख रहे थे. यहां उल्लेखनीय है कि चाय श्रमिकों के वेतन संबंधी समझौते की मियाद पिछले वर्ष मार्च को ही समाप्त हो चुकी है, लेकिन अबतक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है. दूसरी तरफ इस समस्या के अब तक समाधान नहीं हो पाने के कारण श्रमिकों में हताशा बढ़ रही है. विभिन्न चाय बागान के श्रमिकों में भारी असंतोष है. श्रमिकों को लग रहा था कि मार्च से पहले इस समस्या का समाधान हो जायेगा. लेकिन जैसे-जैसे समय बीतते जा रहा है, श्रमिकों की निराशा बढ़ती जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें