सिलीगुड़ी में नागरिक कन्वेंशन का आयोजन
सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद सिलीगुड़ी तथा इसके आसपास के क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस सरकार द्वारा किये गये विभिन्न विकास कार्यो का लेखाजोखा प्रस्तुत किया. उन्होंने बताया कि तृणमूल कांग्रेस के करीब साढ़े तीन साल के शासनकाल में सिलीगुड़ी में विकास के कई काम हुए. इस […]
सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद सिलीगुड़ी तथा इसके आसपास के क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस सरकार द्वारा किये गये विभिन्न विकास कार्यो का लेखाजोखा प्रस्तुत किया. उन्होंने बताया कि तृणमूल कांग्रेस के करीब साढ़े तीन साल के शासनकाल में सिलीगुड़ी में विकास के कई काम हुए. इस दौरान 100 करोड़ रुपये से भी अधिक की राशि खर्च की गयी. वह यहां एसजेडीए द्वारा दिनबंधू मंच में आयोजित एक नागरिक कंवेंशन को संबोधित कर रहे थे.
इस दौरान उन्होंने तृणमूल कांग्रेस सरकार की विभिन्न उपलब्धियों का बखान किया. उन्होंने कहा कि कोलकाता के बाद सबसे अधिक विकास सिलीगुड़ी का हुआ है. सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र में नागरिक सेवाओं के लिए जिस तरह की अत्याधुनिक मशीनें मंगवायी गयी है, वह सिर्फ कोलकाता नगर निगम के पास ही है. जनवरी महीने में सिलीगुड़ी नगर निगम में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट योजना के तहत कचरे की सफाई के लिए कई अत्याधुनिक मशीन तथा गाड़ियों की खरीद की गयी. उन्होंने बताया कि सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र में राष्ट्र स्वास्थ्य बीमा योजना को भी बड़े पैमाने पर लागू किया गया है.
सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र के 47 वार्डो में करीब 70 हजार लोग इस योजना में शामिल किये गये है. गरीब परिवारों को इसका काफी लाभ हुआ है. उन्होंने आगे बताया कि सूर्यसेन पार्क में एडवेंचर स्पोर्टस को बढ़ावा देने के लिए रॉक क्लाइंबिंग की स्थापना की गयी है.
इसके अलावा सिलीगुड़ी के सभी प्रमुख सड़कों के स्ट्रीट लाइट को भी बदलने का काम चल रहा है. सभी स्ट्रीट लाइटाें को एलईडी लाइट में बदला जा रहा है. इससे ऊर्जा की बचत होगी. सिलीगुड़ी नगर निगम के कामकाज में पारदर्शिता लाने के लिए ई-गर्वनेंस तथा ई-टेंडरिंग की सुविधा अगस्त 2014 से शुरू की गयी है. इसके अलावा नगर निगम क्षेत्र में कई स्वास्थ्य केंद्रों की भी स्थापना की गयी है.
उन्होंने बताया कि सिलीगुड़ी नगर निगम के नये प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य भी शीघ्र शुरू कर दिया जायेगा. इस छह तल्ले भवन के निर्माण के लिए निविदा भी जारी कर दिये गये है. श्री देव ने बताया कि विभिन्न विकास योजनाओं को पूरा करने के साथ साथ सिलीगुड़ी के सौंदर्यीकरण पर भी विशेष जोर दिया गया है. शहर को सुंदर बनाने के लिए कई कार्य किये गये है.
मंत्री गौतम देव ने सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए)द्वारा किये गये कार्यो की भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी तथा जलपाईगुड़ी क्षेत्र में पिछले 34 वर्षो में इतना विकास नहीं हुआ था, जितना विकास तृणमूल कांग्रेस सरकार के साढ़े तीन वर्षो के कार्यकाल में हुआ है. नागरिक कंवेंशन में सिलीगुड़ी के विधायक रूद्रनाथ भट्टाचार्य के साथ साथ सिलीगुड़ी नगर निगम व एसजेडीए के कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.