मां-बहनों की अस्मिता पर हमला नहीं सहेंगे!
सिलीगुड़ी: बंगाल में हमारी मां बहने असुरक्षित है. उसे कहीं भी रेप, अपहरण, छेड़छाड़ का शिकार होना पड़ रहा है. दिनहाटा, फाटाकाटा, जलपाईगुड़ी हो या विश्वभारती का कैंपस राजनेता से लेकर शिक्षक तक उसे अपने हवश का शिकार बना लेते है. महिला दिवस पर खूब महिला सुरक्षा और अस्मिता को लेकर सवाल उठाये जाते है. […]
सिलीगुड़ी: बंगाल में हमारी मां बहने असुरक्षित है. उसे कहीं भी रेप, अपहरण, छेड़छाड़ का शिकार होना पड़ रहा है. दिनहाटा, फाटाकाटा, जलपाईगुड़ी हो या विश्वभारती का कैंपस राजनेता से लेकर शिक्षक तक उसे अपने हवश का शिकार बना लेते है. महिला दिवस पर खूब महिला सुरक्षा और अस्मिता को लेकर सवाल उठाये जाते है. श्रद्धा की बाढ़ आ जाती है.
लेकिन उसके बाद फिर उसकी वहीं दशा, जो पहले थी. वह असुरक्षित है. प्रशासन को नारी को सुरक्षा देनी होगी. मुख्यमंत्री ममता बनर्ती को नारी पर बढ़ते हमले का जवाब देना होगा.
यह कहना है डाबग्राम -फूलबाड़ी छात्र परिषद के अध्यक्ष बुला लाहिड़ी का. गौरतलब है कि गुरूवार को नारी-उत्पीड़न के विरोध में सेवक रोड स्थित मुंशी प्रेमचंद कॉलेज से प्रतिवाद रैली निकाली गयी. इस रैली में कॉलेज के छात्र -छात्राओं के साथ छात्र परिषद के समर्थक शामिल थे.