सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी डेवलपमेंट ऑथोरिटी (एसजेडीए) घोटाले मामले में एसजेडीए के मेंबर व नक्सलबाड़ी- माटीगाडा के विधायक शंकर मालाकार से गुरुवार को पुलिस ने पूछताछ की.
विधायक से घंटों पूछताछ चली. इसके पहले एसजेडीए के पूर्व चेयरमैन व सिलीगुड़ी के विधायक रूद्रनाथ भट्टाचार्य , एसजेडीए के पूर्व सीइओ व मालदा के डीएम जी किरण कुमार के अलावा और भी कई लोगों से पूछताछ की जा चूकी है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब इस मामले में गिरफ्तारी के लिए पुलिस कमर कस रही है. सिलीगुड़ी के पुलिस आयुक्त के जयरमन ने कहा कि पुलिस उक्त मामले में सधन जांच कर रही है. मालूम हो कि विगत महिने एसजेडीए में करोड़ों रुपये का घोटाला का मामला प्रकाश में आया था. इसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है.अभी तक इस मामले से जुड़ें बहुत से दिग्गजों से पूछताछ हो चुकी है.