नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का आरोप
मालदा: मालदा शहर के रथबाड़ी इलाके से एक मानसिक रूप से विक्षिप्त नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का आरोप तीन युवकों पर लगा है. इसकी शिकायत दर्ज होते ही इंग्लिशबाजार थाना पुलिस ने विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर तीनों युवक को गिरफ्तार कर लिया है. इलाके के एक फ्लाइओवर के पास से तीनों उक्त नाबालिग […]
मालदा: मालदा शहर के रथबाड़ी इलाके से एक मानसिक रूप से विक्षिप्त नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का आरोप तीन युवकों पर लगा है. इसकी शिकायत दर्ज होते ही इंग्लिशबाजार थाना पुलिस ने विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर तीनों युवक को गिरफ्तार कर लिया है. इलाके के एक फ्लाइओवर के पास से तीनों उक्त नाबालिग को उठा कर ले गये थे व उसके साथ दुष्कर्म किया था. परिवार के लोगों ने बताया है कि 17 साल की उक्त नाबालिग मानसिक रूप से विक्षिप्त है.
वह कल रात 10 बजे के करीब वह घर से अचानक निकल गयीं. फ्लाइओवर पर जाकर वह टहल रही थी. उसी समय मैजिक वैन से तीन युवक वहां आये व उक्त नाबालिग को उठा कर एक आम बगान में ले गये. वहीं पर तीनों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. बाद में तीनों युवक ने उक्त नाबालिग को फ्लाइओवर पर छोड़ कर फरार हो गये. बाद में नाबालिग की खोज शुरू हुई.
उसे विक्षिप्त अवस्था में वहां पाया गया. बाद में उसने सारी बात बतायी. लेकिन मानसिक रूप से ठीक नहीं होने की वजह से वह युवकों के बारे में कुछ भी बताने में असमर्थ थी. रात को ही थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी. जांच में जुटी पुलिस को उक्त तीन युवकों के बारे में पता चला. इन तीनों को गिरफ्तार किया गया है. ये तीनों ही मालदा शहर के रहनेवाले हैं. तीनों मैजिक वैन चालक हैं.