महिला पुलिस कांस्टेबल के क्वार्टर में चोरी
मालदा. पुलिस लाइन की एक महिला कांस्टेबल के क्वार्टर में दिनदहाड़े चोरी की घटना घटी. रविवार दोपहर 12 बजे के आसपास क्वार्टर में चोरी की घटना के बारे में पता चलते ही पुलिस लाइन परिसर में हंगामा मच गया. पुलिस क्वार्टर में चोरी की घटना से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. पुलिस पूरे […]
पुलिस सूत्रों के अनुसार, कविता दास नामक एक महिला कांस्टेबल अपने दो लड़के को लेकर पुलिस लाइन के क्वार्टर में ही रहती थी. महिला चांचल महकमा के सामसी ग्राम पंचायत के देशबंधूपाड़ा की निवासी है. कविता दास के बड़े बेटे उत्पल दास का माध्यमिक का सीट सामसी इलाके के एक स्कूल में पड़ा है. इसलिए कुछ दिनों की छुट्टी लेकर कविता सामसी गयी थी. आज सुबह कविता दास की बड़ी बहन बबिता मालदा में डॉक्टर दिखाने आयी थी. डॉक्टर से जांच कराने के बाद वह अपनी बहन के क्वार्टर में विश्रम करने के लिए गयी.
तभी उसे पता चला कि कविता दास के क्वार्टर में चोरी हुई है. कविता दास के कमरे से डेढ़ तोला वजन के सोने के चेन, नगद आठ हजार रुपये समेत 50 हजार रुपये की सामग्री चोरी हुई है. घर के खिड़की के ग्रिल टूटे हुए थे. अलमारी भी टूटा हुआ था. पुलिस का कहना है कि चोर खिड़की से कमरे के अंदर घुसे और चोरी को अंजाम दिया.