वंदे तरंग में गूंजेंगे देशभक्ति गीत

सिलीगुड़ी: लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी सिटीजंस प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ‘वंदे तरंग’ राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है. इस अवसर पर इंटर स्कूल राष्ट्रीय गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम उत्तर बंग मारवाड़ी भवन में आयोजित किया गया है. सिलीगुड़ी महकमा से लगभग 30 से अधिक स्कूल भाग लेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2013 7:14 AM

सिलीगुड़ी: लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी सिटीजंस प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ‘वंदे तरंग’ राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है. इस अवसर पर इंटर स्कूल राष्ट्रीय गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम उत्तर बंग मारवाड़ी भवन में आयोजित किया गया है. सिलीगुड़ी महकमा से लगभग 30 से अधिक स्कूल भाग लेंगे. यह जानकारी क्लब के कार्यक्रम अध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता में दी.

इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष योगेश कुमार अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष संजय मारोदिया, सचिव दीपक लोहिया, सह अध्यक्ष बिनय अग्रवाल सहित विभिन्न सदस्य उपस्थित थे. अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने बताया कि हम पिछले आठ सालों से स्वतंत्रता दिवस पर देश-भक्ति की भावना भरने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित करवाते है. इस वर्ष हम कुछ समाजसेवियों, शिक्षक व चिकित्सक को सम्मानित करेंगे, जिसने इस पेशे में रहकर एक मिशाल पेश की है.

स्वतंत्र संग्राम में योगदान देने वाले स्वर्गीय शिवमंगल सिंह को मरणोपरांत सम्मानित करेंगे. प्रतियोगिता के संबंध में उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता तीन वर्गो में होगी. इस क्लब की प्रोजेक्ट ‘वी केयर ’ के तहत दो मेडिकल और एक इंजीनियरिंग छात्र को सहायता किया गया था. इन तीनों छात्रों को इस दिन सम्मानित भी किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version