हिमुलकर्मियों ने फिर खोला मोरचा, मालदा जिले के विभिन्न स्कूलों में नकल का बोलबाला

मालदा: पुलिस प्रशासन की सख्ती के बावजूद माध्यमिक परीक्षा के पहले दिन ही नकल का मामला सामने आया. आज दोपहर 12 बजे से माध्यमिक की बांग्ला भाषा की परीक्षा शुरू हुई. परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे के बाद से ही नकल के लिए परची देने का काम शुरू हो गया. जिले के विभिन्न स्कूलों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 6:59 AM

मालदा: पुलिस प्रशासन की सख्ती के बावजूद माध्यमिक परीक्षा के पहले दिन ही नकल का मामला सामने आया. आज दोपहर 12 बजे से माध्यमिक की बांग्ला भाषा की परीक्षा शुरू हुई. परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे के बाद से ही नकल के लिए परची देने का काम शुरू हो गया.

जिले के विभिन्न स्कूलों में नकल करने की शिकायत मिली है. मानिकचक थानांतर्गत एनायतपुर ईए हाईस्कूल में परीक्षार्थियों ने जबरदस्त नकल की. मानिकचक के साहबनगर व कालिंद्री हाईस्कूल में 359 विद्यार्थियों की सीट एनायतपुर ईए हाईस्कूल में पड़ा है. परीक्षा शुरू होने के बाद से ही स्कूल का दीवार लांघ कर व खिड़की पर चढ़ कर बाहरी तत्वों ने परीक्षार्थियों को नकल की परची दे रहे थे.

स्कूल के बाहर कोई भी पुलिस कर्मचारी नजर नहीं आया. परीक्षा केंद्र में सिविक पुलिस भी तैनात थी. वे भी चुपचाप खड़े रहे. हालांकि स्कूल के प्रधान शिक्षक मोहम्मद इब्राहिम ने नकल की बात को नकार दिया है. उनका साफ कहना है कि परीक्षा स्वच्छ तरीके से संपन्न हुई है. बाहर से किसने क्या किया , यह देखने का काम स्कूल प्रंबंधन का नहीं है. जिले के डीआइ आशीष चौधरी ने बताया कि एक-दो घटनाओं देखने से नहीं चलेगा.

मालदा जिले में माध्यमिक की पहली परीक्षा स्वच्छ रूप से संपन्न हुई. कहीं पर किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटी. डीआई से मिली जानकारी के अनुसार, इस बार मालदा जिले में कुल 44 हजार 733 परीक्षार्थी माध्यमिक की परीक्षा दे रहे हैं. इनमें 22 हजार 629 छात्र व 22 हजार 104 छात्र हैं. 118 स्कूलों में परीक्षा हो रही है. नकल पर रोकथाम के लिए 18 स्कूलों में सीसीटीवी लगाये गये है.

Next Article

Exit mobile version