सांकतोड़िया में दो गुटों की भिड़ंत में चार जख्मी
सांकतोड़िया : सांकतोड़िया फांड़ी क्षेत्र के सांकतोड़िया सात नंबर में शुक्रवार रात दो गुटों की भिड़ंत में चार गंभीर रूप से घायल हो गये. सद्दाम अंसारी को गहरी चोट आने के कारण उसे सांकतोड़िया अस्पताल में भरती कराया गया है जबकि तीन लोगों को बराकर रानीबंगला सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया […]
सांकतोड़िया : सांकतोड़िया फांड़ी क्षेत्र के सांकतोड़िया सात नंबर में शुक्रवार रात दो गुटों की भिड़ंत में चार गंभीर रूप से घायल हो गये. सद्दाम अंसारी को गहरी चोट आने के कारण उसे सांकतोड़िया अस्पताल में भरती कराया गया है जबकि तीन लोगों को बराकर रानीबंगला सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया.
मामले में पुलिस ने मोहम्मद आफताब उर्फ माणिक को गिरफ्तार किया है. अन्य आरोपियों की तलाश में छापामारी की जा रही है.
जानकारी के अनुसार सांकतोड़िया सात नंबर स्थित इमामबाड़ा के पास ईद की रात लगभग 10 बजे स्थानीय मसजिद कमेटी के सचिव मोहम्मद इकबाल नायब सरदार ,मोहम्मद इलियास सहायक सचिव मोहम्मद कलीम सहित अन्य मसजिद को लेकर बातें कर रहे थे, तभी अफताब आया और बेवजह उलझ गया.
गाली–गलौज पर उतर आया. समझाने के बावजूद मारपीट पर उतारू हो गया. घर से एक भुजाली लेकर आया और चलाना शुरू कर दिया. उसके साथ उसका भतीजा सज्जाद और बड़ा भाई आजाद भी थे.
घटना को लेकर स्थानीय नागरिकों ने शनिवार को सांकतोड़िया फांड़ी पहुंचकर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद उन्हें शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आफताब उर्फ माणिक अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया बाकी फरार बताए जा रहे हैं.