सालानपुर पुलिस पर पथराव
रूपनारायणपुर : सालानपुर बाउरी पाड़ा में शनिवार दोपहर पुलिस वाहन की चपेट में आकर साढ़े तीन वर्षीय बालक जीत बाउरी के घायल होने पर लोगों ने जमकर बवाल काटा. पुलिस पर पथराव किया गया. इसमें पुलिस कर्मी आशिष लाहा (52), प्रणव ब्याव्रतो और सुशांतो कूंडू (44) घायल हो गये हैं. पुलिस कर्मी श्री कूंडू की […]
रूपनारायणपुर : सालानपुर बाउरी पाड़ा में शनिवार दोपहर पुलिस वाहन की चपेट में आकर साढ़े तीन वर्षीय बालक जीत बाउरी के घायल होने पर लोगों ने जमकर बवाल काटा. पुलिस पर पथराव किया गया.
इसमें पुलिस कर्मी आशिष लाहा (52), प्रणव ब्याव्रतो और सुशांतो कूंडू (44) घायल हो गये हैं. पुलिस कर्मी श्री कूंडू की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया.
शनिवार दोपहर सालानपुर थाना का पुलिस वाहन ड्यूटी से लौट रहा था जिसमें तीन कांस्टेबल आशिष लाहा, सुशांतो कूंडू, चालक प्रणव ब्याव्रतो और एएसआई देवाशिष लोहार सवार थे. सालानपुर बाउरी पाड़ा के पास चीना बाउरी का साढ़े तीन वर्षीय पुत्र जीत खेलते हुए दौड़ कर गाड़ी के सामने आ गया. चालक ने ब्रेक लगाया लेकिन तब तक जीत गाड़ी के नीचे चला गया. घटना के बाद स्थानीय नागरिक उग्र हो गये और पुलिस पर पथराव आरंभ कर दिया.
सूचना थाना पहुंचते ही वहां से पुलिस बल घटनास्थल के लिये रवाना हुआ. जानकारी मिलते ही लोग वहां से भाग गये.
घायल बच्चे एवं पुलिस कर्मियों को तत्काल पुलिस वाहन से ही पिठाक्यारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सक तापस राय ने सभी को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया. सिर्फ कांस्टेबल सुशांतो कूंडू को सिटी स्कैन एवं बेहतर चिकित्सा के लिये जिला अस्पताल रेफर किया.
डॉ राय ने बताया कि बच्चे को मामूली खरोचें आयी हैं. सूत्रों के अनुसार एफआइआर दर्ज कर पथराव करने वालों को गिरफ्तार कर सकती है. घायल बालक जीत के घर वालों ने थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं की है.