श्यामपुर में किसान की पीट-पीट कर हत्या

हावड़ा : जमीन विवाद को लेकर दो पड़ोसियों के बीच चल रहे झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया. एक परिवार के सभी सदस्यों ने मिल कर पड़ोसी किसान की पीट–पीट कर हत्या कर दी. घटना श्यामपुर थाना अंतर्गत सोझना खाली गांव में शुक्रवार शाम की है. मृत किसान का नाम सिद्धार्थ शी (40) है. बीच–बचाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2013 11:56 PM

हावड़ा : जमीन विवाद को लेकर दो पड़ोसियों के बीच चल रहे झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया. एक परिवार के सभी सदस्यों ने मिल कर पड़ोसी किसान की पीटपीट कर हत्या कर दी. घटना श्यामपुर थाना अंतर्गत सोझना खाली गांव में शुक्रवार शाम की है.

मृत किसान का नाम सिद्धार्थ शी (40) है. बीचबचाव करने आये किसान की पत्नी को भी बेरहमी से पीटा गया. उसे गंभीर हालत में उलबेड़िया महकमा अस्पताल में भरती कराया गया है. इस मामले में 12 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है. उनमें से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

क्या है घटना

कुछ महीनों से सिद्धार्थ और उसके पड़ोसी अष्ट जाना के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. दोनों परिवार के बीच आये दिन झगड़े होते थे. शुक्रवार शाम दोनों परिवारों के बीच एक बार फिर कहासुनी शुरू हो गयी. इसने हिंसक रूप ले लिया.

गुस्से से तिलमिलाये अष्ट जाना उसके परिवार के सदस्य सिद्धार्थ के घर पहुंचे और लोहे की छड़ बांस से उस पर हमला कर दिया. बीचबचाव करने आयी उसकी पत्नी बेला भी हमले का शिकार हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद पड़ोसी भाग निकले. ग्रामीणों ने दंपती को उलबेड़िया महकमा अस्पताल में भरती कराया, जहां देर रात पति की मौत हो गयी.

मृतक की सास पुष्पा प्रमाणिक ने अष्ट जाना, युद्धिष्ठिर जाना, शिबू जाना सहित 12 आरोपियों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज करवायी है. एएसपी सुखेंदु हीरा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. 10 अभी भी फरार हैं.

Next Article

Exit mobile version