ईद में मिला बिजली का उपहार

रानीगंज : रानीगंज के वार्ड नंबर एक मंगलपुर ग्लास फैक्ट्री मुहल्ला के लिए यह सचमुच खुशियों का पैगाम लेकर आया. वर्षो से अंधेरे में जीवनयापन करने वाले इस मुहल्ले के नागरिकों के घर ईद के मौके पर बिजली से जगमगा उठे. मुहल्ले में बिजली की व्यवस्था होने की खुशी में यहां के नागरिकों ने विधायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2013 11:57 PM

रानीगंज : रानीगंज के वार्ड नंबर एक मंगलपुर ग्लास फैक्ट्री मुहल्ला के लिए यह सचमुच खुशियों का पैगाम लेकर आया. वर्षो से अंधेरे में जीवनयापन करने वाले इस मुहल्ले के नागरिकों के घर ईद के मौके पर बिजली से जगमगा उठे.

मुहल्ले में बिजली की व्यवस्था होने की खुशी में यहां के नागरिकों ने विधायक सोहराब अली का स्वागत किया. खुशी के इस मौके पर पार्षद हीना खातून, निर्मल पाल, गुलाम फरीद, मोहम्मद शमीम, मोहम्मद अनारुल, मोहम्मद तालीम उपस्थित थे. विधायक ने कहा कि माकपा ने वोट की राजनीति कर नागरिकों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा.

रानीगंज नगरपालिका की उदासीनता के कारण दशकों से मुहल्लेवासियों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा गया. नगरपालिका को बीएसयूपी योजना के तहत 50 करोड़ रुपए की राशि मिली है. लेकिन पालिका यह राशि विकास कार्य में लगाने में सक्षम नहीं है. उन्होंने यहां पर बसे करीब 400 परिवारों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने, घरघर में बिजली की व्यवस्था करने, हकदारों को बीपीएल कार्ड राशन कार्ड बनाने का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version