विवाहिता को जलाकर मारने का लगा आरोप
बर्दवान : ससुरालवालों के खिलाफ अनिमा पाल(30) को जिंदा जलाकर मार डालने का आरोप प्रकाश में आया है. घटना मुर्शिदाबाद के बड़ेया थाना के ममूदपुर गांव की है. मृतका का मायका दुर्गापुर के लाभपुर में है. मायके वालों ने पति वैद्यनाथ पाल सहित सास, ससुर और देवर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया […]
बर्दवान : ससुरालवालों के खिलाफ अनिमा पाल(30) को जिंदा जलाकर मार डालने का आरोप प्रकाश में आया है. घटना मुर्शिदाबाद के बड़ेया थाना के ममूदपुर गांव की है. मृतका का मायका दुर्गापुर के लाभपुर में है.
मायके वालों ने पति वैद्यनाथ पाल सहित सास, ससुर और देवर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया है. घटना के बाद आरोपी फरार है. शिकायत के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है.
जिले के माधवडिही थाना के पाखड़ा गांव में भी शुक्रवार शाम ससुराल में विवाहिता मंदिरा रुइदास(22) को जलाकर मारने का मामला सामने आया है. मंदिरा का मायका जमालपुर थाना के शादीपुर गांव में है. उसके पिता मोहन रुईदास ने ससुरालवालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है.
उन्होंने बताया कि शादी के बाद से ही मंदिरा को अतिरिक्त दहेज के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था. दामाद सुमंत ने मोटरसाइकिल खरीदने के लिये कुछ दिन पूर्व 50 हजार रुपए की मांग की थी, जो हमने देने में असमर्थता जतायी. ससुराल के सदस्यों ने मिलकर बेटी की हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच–पड़ताल कर रही है.