बर्नपुर : त्रिवेणी मोड़ पर शनिवार को अपराहन दो बजे सड़क हादसे में छोटादिघारी निवासी उत्तम किस्कू (20) गंभीर रुप से घायल हो गये. मौके पर तैनात ट्राफिक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल युवक को बर्नपुर अस्पताल पहुंचाया.
हीरापुर थाना क्षेत्र के छोटादिघारी निवासी उत्तम किस्कू शनिवार को अपनी साइकिल पर सवार होकर उक्त मोड़ से गुजर रहा था. वह डगमगा कर साइकिल चला रहा था. अचानक बाइक तीव्र गति से उसके सामने से गुजरी, जिससे वह लड़खड़ाकर सड़क के बीच में गिर पड़ा.
जिससे उत्तम का सर फट गया. खून से लथपट अवस्था में उसे मोड़ पर तैनात ट्राफिक व स्थानीय लोगों ने मुख्य मार्ग से किनारे किया व हीरापुर पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल उत्तम के घर में खबर भेजवाने के साथ ही उसे बर्नपुर अस्पताल ले गया.