एक परिवार के आठ सदस्य बीमार
आसनसोल : आसनसोल दक्षिण थाना के डामरा निवासी शांतिबाला धीबर के परिवार के आठ सदस्य जंगली मशरूम खाकर बीमार हो गये. सभी को आसनसोल जिला अस्पताल में शनिवार की संध्या भरती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजूक बतायी गयी है. अस्पताल सूत्रों ने बताया कि शांतिबाला धिबर (65), देवीदास धिबर (45), निलंकठ धिबर (38), टूकू […]
आसनसोल : आसनसोल दक्षिण थाना के डामरा निवासी शांतिबाला धीबर के परिवार के आठ सदस्य जंगली मशरूम खाकर बीमार हो गये. सभी को आसनसोल जिला अस्पताल में शनिवार की संध्या भरती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजूक बतायी गयी है.
अस्पताल सूत्रों ने बताया कि शांतिबाला धिबर (65), देवीदास धिबर (45), निलंकठ धिबर (38), टूकू धिबर (36), संपद धिबर (35), टिंकू धिबर (24), अभिजीत धिबर (13) व सुरजीत धिबर (07) को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने जंगल से मशरुम इकट्ठा किया था तथा उसकी सब्जी बनायी थी.
इसके पहले भी वे इस तरह की सब्जी बनाया करते थे. जैसे ही उन्होंने उसका भोजन किया, परिवार के सदस्यों की हालत बिगड़ने लगी. उन्होंने दस्त व उल्टी करना शुरू कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही पड़ोसियों में हड़कंप मच गया. उन्हें तत्काल इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है. चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर बतायी है.