11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उच्च शिक्षा में अल्पसंख्यक आरक्षण संविधान विरोधी

विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने किया दावा आसनसोल : विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि उच्च शिक्षा में अल्पसंख्यकों को आरक्षण देने की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की घोषणा पूरी तरह से संविधान विरोधी है. इसी तरह की घोषणा वर्षो पहले जामिया इसलामिया विश्व विद्यालय में भी […]

विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने किया दावा

आसनसोल : विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि उच्च शिक्षा में अल्पसंख्यकों को आरक्षण देने की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की घोषणा पूरी तरह से संविधान विरोधी है.

इसी तरह की घोषणा वर्षो पहले जामिया इसलामिया विश्व विद्यालय में भी की गयी थी, जिसे इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया था. ‘प्रभात खबरके साथ विशेष भेंट में उन्होंने कहा कि जब तक विहिप के एक भी कार्यकर्ता के शरीर में खून का एक भी बूंद शेष रहेगा, कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बना रहेगा.

श्री तोगड़िया ने कहा कि जम्मू के किश्तवाड़ में ईद की नमाज के बाद प्रदेश के गृह मंत्री के बेटे के नेतृत्व में 20 हजार लोगों ने हिंदूओं की दुकानों मकानों पर हमला बोल दिया. जिले के अनेक स्थलों पर योजनाबद्ध तरीके से हमले किये गये.

इसमें लाखों की संपत्ति स्वाहा हो गयी. पूरे प्रकरण में पुलिस मूकदर्शक बनी रही. बाद में सेना ने फ्लैग मार्च किया, परंतु उन्हें फायरिंग का आदेश नहीं दिया गया. ठीक यही स्थिति 1990 में कश्मीर में उत्पन्न की गयी थी. नरसंहार के कारण हिंदुओं को विस्थापित होना पड़ा. अब यह स्थिति जम्मू में पैदा कर हिंदुओं को खदेड़ने की योजना है.

उन्होंने कहा कि उमर अब्दुल्ला की सरकार पूरे प्रकरण को देखती रही. इसी तरह घटनाएं बंगाल में नलियाखेली, मेरठ उत्तर केरल में घटित हुईं. देश में हिंदू कहीं सुरक्षित नहीं हैं. परंतु विहिप हिंदुओं की रक्षा के लिए कृत संकल्प है.

जम्मू की घटना के विरोध में शनिवार को जम्मू बंद पूरी तरह से सफल रहा. अब पूरे देश में आंदोलन की योजना है. उन्होंने कहा कि सबसे अहम बात तो यह है कि नेशनल मीडिया भी जम्मू की घटना को अहमियत नहीं देता है.

उन्होंने जम्मू की घटना में प्रभावित लोगों को 10-10 लाख मुआवजा दोषियों की गिरफ्तारी की मांग भी की. कहा कि देश का दुर्भाग्य है कि किश्तवाड़ की घटना पर कोई नेता बोलने को तैयार नहीं है. उन्होंने झारखंड में चर्च द्वारा वर्जिन मैरी के स्टेच्यू पर अंगूली उठाते हुए कहा कि कुवांरी मां की परंपरा क्रिश्चयन में हो सकती है, सरना धर्म में नहीं. इसलिए अविलंब इस स्टेच्यू को वापस ले, नहीं तो सरना धर्मावलंबी स्वयं इससे निपट लेंगे.

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के प्रधानमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट करने के संबंध में उन्होंने कहा कि विहिप का काम पीएम या सीएम बनाना नहीं, हिंदुओं की रक्षा करना है. 100 करोड़ हिंदुओं को सुरक्षा मिले, यही उनका मुख्य ध्येय है. एक भी हिंदू भूखा बेरोजगार नहीं रहे, राम मंदिर निर्माण, गौ हत्या पर प्रतिबंध सम्मान दिलाने के लिए विहिप सक्रिय है.

उन्होंने कहा कि हिंदू बहुसंख्यक देश में अल्पसंख्यक हो गये हैं. उन्होंने पाकिस्तान की कारगुजारी पर कहा कि यह एक अलग मुद्दा है. सरहद पर पाकिस्तान जवान भारत के बेटों की हत्या कर रहा है और जिहादी देश के अंदर हिंदुओं को मार रहे हैं. फिर भी सरकार चुप बैठी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें