सिलीगुड़ी : प्रधान नगर थाना इलाके के मालागुड़ी, विश्वदीप सिनेमा हॉल के सामने शुक्रवार की शाम विष्णु सिंह (20) की हत्या के मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. वहीं इस घाटना में घायल मोहम्मद स्माईल व विप्लव साहनी की हालत भी नाजुक बतायी जा रही है.
दोनों उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती हैं. इस संबंध में सिलीगुड़ी के एडीसीपी ए रवींद्रनाथ ने बताया कि हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. विप्लव साहनी के अनुसार, विष्णु सिंह, मोहम्मद स्माईल व विप्लव साहनी व इनके साथ और भी दो लड़के थे.
सभी दोपहर एक बजे विश्वदीप सिनेमा हॉल में फिल्म देखने पहुंचे. इसी दौरान वहां पर मौजूद 7-8 लड़कों से किसी बात को लेकर कहा– सुनी हो गयी. इसके बाद ये लोग फिल्म देखने हॉल में चले गये. इसके बाद फिल्म खत्म होने के बाद हॉल से बाहर आये, तो वहां पर वही लड़के मौजूद थे. जिनसे दोपहर को कहा सूनी हुई थी.
उसी 7-8 लड़कों में से एक लड़का अंधाधुन चाकू से वार करना शुरु कर दिया. इसमें विष्णु सिंह को चाकू पेट में लगी. वहीं मोहम्मद स्माईल को पीठ में और विप्लव को हाथ में विष्णु को नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से पूरे इलाके में तनाव बना हुआ. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हैं.