गोरखालैंड के लिए समतल में सांकेतिक बंद

सिलीगुड़ी : प्रशासन द्वारा दार्जिलिंग के तीन नेपाली खबरिया चैनलों को बंद करनाआंदोलन की आग में घी का काम किया है. इसका असर शनिवार को समतल में भी देखने को मिला. सिलीगुड़ी का उत्तर चंपासारी इलाका पूरी तरह बंद रहा. दुकान में ताला और शिक्षण संस्थानों में गोजमुमो समर्थक ने पिकेटिंग कर के बंद कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2013 12:21 AM

सिलीगुड़ी : प्रशासन द्वारा दार्जिलिंग के तीन नेपाली खबरिया चैनलों को बंद करनाआंदोलन की आग में घी का काम किया है. इसका असर शनिवार को समतल में भी देखने को मिला. सिलीगुड़ी का उत्तर चंपासारी इलाका पूरी तरह बंद रहा. दुकान में ताला और शिक्षण संस्थानों में गोजमुमो समर्थक ने पिकेटिंग कर के बंद कर दिया. इस क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक स्कूल हैं.

लिंकन्स हाइस्कूल, न्यू सेंट जोंस, सनराईज स्कूल, सेंट टेरेसा, संत हेबेला, डून हेरिटेज आदि स्कूल बंद रहे. गोरखाजन मुक्ति मोरचा(गोजमुमो) की सिलीगुड़ी तराई डुवार्स सब डिविजनल कमेटी के अध्यक्ष शंकर अधिकारी ने बताया कि यह बंदगोरखालैंडके समर्थन में है. यह एक दिन का है. हमने सांकेतिक बंद किया था.

राज्य सरकार ने नेपाली भाषा के खबरिया चैनलों को बंद करा के अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला किया गया है. नेपाली जाति भाषा पर हमला है. उसकी स्वतंत्रता पर हमला है. इसकी हम निंदा करते हैं. किसी को भी आंदोलन करने का अधिकार है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में ऐसे दर्जनों न्यूज चैनल, अखबार हैं, जो ममता बनर्जी की जयजयकार करते हैं. हो सके तो पहले उन्हें बंद करवायें.

Next Article

Exit mobile version