कांग्रेस के हमले में तीन माकपा कार्यकर्ता घायल

मालदा : अवैध शराब व जुए के अड्डे का विरोध करने पर तीन माकपा कार्यकर्ताओं को कांग्रेस समर्थकों ने बेरहमी से पीटा गया. घायलों में दो महिलाएं शामिल हैं. वर्तमान में मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है. शुक्रवार देर रात को ओल्ड मालदा थाना के साहापुर ग्राम पंचायत के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2013 12:22 AM

मालदा : अवैध शराब जुए के अड्डे का विरोध करने पर तीन माकपा कार्यकर्ताओं को कांग्रेस समर्थकों ने बेरहमी से पीटा गया. घायलों में दो महिलाएं शामिल हैं. वर्तमान में मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है.

शुक्रवार देर रात को ओल्ड मालदा थाना के साहापुर ग्राम पंचायत के पाबनापाड़ा गांव में हुए इस संघर्ष को लेकर घायलों ने स्थानीय कांग्रेस विधायक के समर्थकों पर आरोप लगाया है. जबकि कांग्रेस विधायक अजरून हलदर ने आरोपों को निराधार करार दिया. घायलों के परिवार की ओर से सात लोगों के खिलाफ ओल्ड मालदा थाना में शिकायत दर्ज की गयी है. हालांकि पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया.

मारपीट में घायल महिलाओं के नाम नमिता हलदर (49), तंद्रा हलदर (27) विश्वजीत हलदर (22) है. वहीं अभियुक्तों पर महामाया हलदर नामक महिला के गले से सोने का चेन छिन लेने का भी आरोप लगाया गया है. शुक्रवार रात को पाबनापाड़ा इलाके में नमिता देवी के घर के पीछे एक खाली जमीन पर शराब जुए का अड्डा चल रहा था. नमिता हलदर ने इसका विरोध किया. उस दौरान 15 से 20 लोग उनके घर पर हमला बोल दिया.

सास को पीटते देख उनकी दो बहुएं तंद्रा महामाया घटनास्थल पर पहुंची. हमलावरों ने उन दोनों को भी नहीं बख्शा. नमिता के देवर के बेटे विश्वजीत पर लोहे के रॉड से बार किया गया. जिससे वह बेहोश हो गया. हमले की खबर सुन कर आसपड़ोस के लोग घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही हमलावरों का दल वहां से भाग गया. इस घटना को लेकर साहापुर इलाके में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गयी है.

माकपा के पूर्व ग्राम पंचायत प्रधान सनातन दास ने कहा कि पाबनापाड़ा इलाके के 16 नंबर सीअ पर माकपा को लगातार तीन बार जीत मिली है. कांग्रेस हार बर्दाश्त नहीं कर पायी. इसलिए माकपा समर्थकों के घर पर हमला किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version