सिलीगुड़ीवासियों को अपने शहर से प्रेम नहीं : दुर्गा साहा

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में तमाम समस्या है. राजनैतिक, सामजिक, आर्थिक, शैक्षणिक, पार्किंग, मानव -तस्करी आदि दर्जनों समस्याओं से यह शहर घिरा हुआ है लेकिन यहां के बाशिंदों को लगता है कोई परवाह नहीं है. एक दम खा-पीकर चुपचाप सोने से मतलब है. यह कहना है सिलीगुड़ी नागरिक समिति के महासचिव दुर्गा साहा का.वें शनिवार को सिलीगुड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2013 7:33 AM

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में तमाम समस्या है. राजनैतिक, सामजिक, आर्थिक, शैक्षणिक, पार्किंग, मानव -तस्करी आदि दर्जनों समस्याओं से यह शहर घिरा हुआ है लेकिन यहां के बाशिंदों को लगता है कोई परवाह नहीं है.

एक दम खा-पीकर चुपचाप सोने से मतलब है. यह कहना है सिलीगुड़ी नागरिक समिति के महासचिव दुर्गा साहा का.वें शनिवार को सिलीगुड़ी की समस्या को लेकर पत्रकारों से मुखातीब थे.

समिति के अध्यक्ष दुर्गा साह ने बताया कि सिलीगुड़ी को विकिसित, प्रदूषण मुक्त रखने के लिए हम हर क्षेत्रों के लिए लोगों को आह्वान करते है. हमें सिलीगुड़ी के लिए एकजुट होना होगा. इस अवसर पर अध्यक्ष सुजीत बसु सहित विभिन्न सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version