गांजा के साथ दो युवक गिरफ्तार
सिलीगुड़ी: एनजेपी पुलिस आउट पोस्ट, फुलबाड़ी स्थित मर्डर मोड के पास हाईवे पर नाका चेकिंग के दौरान बस से 4 किलो गांजा के साथ दो युवकों को पकड़ा गया. जब्त गांजा की कीमत 32 हजार रुपए आंकी गई हैं. इस संबंध में सिलीगुड़ी के एडीसीपी ए रविन्द्रनाथ ने बताया कि गिरफ्तार युवकों से पूछताछ में […]
सिलीगुड़ी: एनजेपी पुलिस आउट पोस्ट, फुलबाड़ी स्थित मर्डर मोड के पास हाईवे पर नाका चेकिंग के दौरान बस से 4 किलो गांजा के साथ दो युवकों को पकड़ा गया. जब्त गांजा की कीमत 32 हजार रुपए आंकी गई हैं. इस संबंध में सिलीगुड़ी के एडीसीपी ए रविन्द्रनाथ ने बताया कि गिरफ्तार युवकों से पूछताछ में पता चला हैं कि वह कूचबिहार से सिलीगुड़ी गांजा ले जा रहे थे.
सिलीगुड़ी में किसको गांजा देने वाले थे, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है. गिरफ्तार युवकों में दयाल मजूमदार व निरेन शामिल हैं. दोनों ही कूचबिहार के घोक्साडांगा के रहने वाले हैं.
आरोपियों को जलपाईगुड़ी अदालत में शनिवार को पेश किया गया. जहां से अदालत ने दोनों की जमानत याचिका खारिज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. ए रवींद्रनाथ ने कहा कि इस गांजा तस्करी के पीछे कौन-कौन से लोगों के हाथ है. दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है मामले की जांच की जा रही हैं.