सिलीगुड़ी : गुजरात में आतंकियों की घुसपैठ की खबर के बाद से उत्तर बंगाल से सटे भारत–बांग्लादेश व भारत–नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया हैं. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के आई एसके सूद के निर्देश के पर 8 अगस्त से ही भारत–बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया.
उक्त हाई अलर्ट 15 अगस्त के बाद तक रहेगा. यहीं नहीं आइजी के निर्देश के पर सीमा पर और भी जवानों व अफसरों को भेजा गया हैं. जिससे की सुरक्षा में किसी प्रकार की कमी ना हो.
इस संबंध में बीएसएफ सिलीगुड़ी सेक्टर हेडक्वाटर के डीआइजी माधव सिंह चौहान ने बताया की वह भी सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि गुजरात में तो आतंकियों की घुसपैठ की खबर मिली हैं. पर, इसके पहले से ही 15 अगस्त के मद्देनजर 8 अगस्त से ही सुरक्षा बढ़ा दी गयी हैं.
वहीं सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारत–नेपाल सीमा पर भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया. नेपाल से आने–जाने वाली वाहनों की सधन जांच की जा रही हैं. सुरक्षा में किसी प्रकार की कमी नहीं रखी गयी हैं. उत्तर बंगाल के आइजी शशिकांत पुजारी ने बताया कि उत्तर बंगानल के सभी जिलों के एसपी को नाकाचेकिंग लगा कर जांच पड़ताल करने के निर्देश दिये गये हैं.
उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में बम व डग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही हैं. उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों की ओर से जारी देश में आतंकवादियों की घुसपैठ की खबर के बाद तो और भी सुरक्षा बढ़ा दी गयी हैं. हर होटल, लॉज, बस स्टॉप व रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी हैं.